उतराखंडस्वास्थ्य

*डॉ.रेनू धस्माना ‘नेत्र विज्ञान शिक्षक राष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित*

*-हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एचआईएमएस) जौलीग्रांट में नेत्र विभागाध्यक्ष सहित विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत*

*-एम्स दिल्ली में भारत के नेत्र विज्ञान शिक्षक संकाय (एफओटीआई) की ओर से प्रदान किया गया पुरस्कार*

डोईवाला- हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एचआईएमएस) जौलीग्रांट के नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ.रेनू धस्माना को ‘नेत्र विज्ञान शिक्षक पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। एम्स दिल्ली में नेत्र विज्ञान शिक्षक संकाय (एफओटीआई) की सातवीं राष्ट्रीय असेंबली के दौरान आयोजित समारोह में डॉ.रेनू धस्माना को यह सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ.रेनू धस्माना ने कहा कि गुरुदेव डॉ.स्वामी राम की प्रेरणा से वह स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में सेवा दे रही हैं।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट के कुलपति डॉ.राजेंद्र डोभाल ने डॉ.रेनू धस्माना को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि शिक्षण में उत्कृष्टता के प्रति डॉ.रेनू धस्माना की अटूट प्रतिबद्धता चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय मानक स्थापित करती है।
वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ  डॉ.रेनू धस्माना ने कहा कि यह सम्मान पाना मेरे लिए लिए गर्व की बात है। स्वास्थ्य सेवा व चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में हमारी प्रतिबद्धता और मजूबत होगी।

*कई पुरस्कारों से सम्मानित हैं डॉ.रेनू धस्माना*

प्रोफेसर डॉ.रेनू धस्माना नेत्र सर्जन, शिक्षाविद् होने के साथ-साथ एक कुशल प्रशासक भी हैं। वह 2004 से ऑप्थलमोलॉजी विभाग में कार्यरत है। वर्ष 2010 में शंकरा नेत्रालय चेन्नई से विट्रोरेटिनल सर्जरी में फैलोशिप की है। डॉ.रेनू धस्माना के पास करीब 20 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है। वर्ष 2012 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक अवॉर्ड से सम्मानित किया। विभिन्न संगठनों की ओर से कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। मेडिकल जर्नल में उनके 100 से ज्यादा पेपर व पोस्टर प्रकाशित हुए हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न ऑप्थलमोलॉजिकल सोसायटी की सदस्य हैं। कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार की अध्यक्षता की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!