
ऋषिकेश। श्रीकृष्ण टीवी सीरियल में श्राीकृष्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सर्वदमन डी. बनर्जी इन दिनों में ऋषिकेश की वादियों में आए हुए हैं। शुक्रवार को अभिनेता अष्टमी के अवसर पर एक आश्रम में पहुंचे। यहां पर उन्होंने कन्याओं का पूजन किया और आश्रम की ओर से आयोजित भंडारे में प्रसाद का ग्रहण किया। बता दें अभिनेता का जन्म बंगाली हिंदू ब्राह्मण परिवार हुआ था। उनका जन्म 14 मार्च 1965 में हुआ। उन्हें टीवी सीरियल श्रीकृण के कृष्ण के रोल से काफी लोकप्रियता मिली । इस दौरान ऋषिकेश के आश्रम के सूत्रों ने बताया कि उन्हें ऋषिकेश की गंगा कलकल धारा के दर्शन करने में आनंद की अनुभूति होती है।
