उतराखंडक्राइम

मुन्नाभाई के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज के जिलाध्यक्ष ने एसएसपी को भेजा ज्ञापन

ऋषिकेश। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज देहरादून के जिलाध्यक्ष ब्रह्मचंद्र वाल्मीकि ने शिक्षा जगत के मुन्ना भाई पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हाईस्कूल के बोर्ड पेपर में फर्जी तरीके से अभ्यर्थी के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति ने परीक्षा है।

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज देहरादून के जिलाध्यक्ष ब्रह्मचंद वाल्मीकि ने एसएसपी देहरादून अजय सिंह को भेजे पत्र में बताया कि वर्ष 1998 में हाईस्कूल की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र में नन्द किशोर पुत्र होशियार सिंह लक्कडघाट खडकमाफ ऋषिकेश का नाम अंकित है। जिसमे संबंधित प्रधानाचार्य द्वारा फोटो सत्यापित किया है। वास्तव में वह करण सिंह पुत्र स्व. सतपाल निवासी लक्कडघाट, खडकमाफ, ऋषिकेश का है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि करण सिंह के द्वारा नन्द किशोर पुत्र होशियार सिंह के हाईस्कूल के बोर्ड के पेपर परीक्षा केन्द्र स्थल मिथलेश सनानत धर्म हायर सेकेण्डरी स्कूल कनखल हरिद्वार में दिए गए है। उक्त प्रवेश पत्र मे रोल नम्बर 1648780 (प्रवेश पत्र की छाया प्रति संलग्न है) है। यदि करण सिंह व नन्द किशोर के द्वारा मुन्नाभाई की तर्ज पर पेपर दिए गए अथवा दिलवाये गए है अथवा प्रयास किया गया है। यह कृत्य एक अपराध की श्रेणी में आता है। जिसकी जांच अति आवश्यक है। इससे न जाने कितने और व्यक्ति इस रेकेट मे शामिल हो सकते है। उन्होंने एसएसपी को दिए पत्र में कहा कि शिक्षा विभाग मे बढ़ते हुए भ्रष्टाचार को देखते हुए समाजहित मे अनुरोध किया कि अपने स्तर से प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट करे। जितने उक्त आपराधिक घटनाओं पर लगाम लग सके और अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो सके। जिससे भविष्य में कोई भी नागरिक इस तरह के षड्यंत्र का शिकार न बने।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!