हरिद्वार। हरिद्वार जिले में रेलवे स्टेशन पर बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना शनिवार 10 अगस्त सुबह चार बजे की बताई जा रही है। जीआरपी ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि यूपी के बनारस का रहने वाला सुरेश पुत्र राजकुमार रात में हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर अपने पांच बच्चों और पत्नी के साथ सो रहा था। सुबह 4ः30 बजे जब राजकुमार की आंख खुली तो उसने देखा कि उसके एक बच्चा वीरू गायब है, जिसकी उम्र आठ माह है।
राजकुमार ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो देखा एक संदिग्ध महिला नजर आई। पुलिस के मुताबिक हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से उतरी महिला ने बच्चे को चुराया है। जीआरपी हरिद्वार इंचार्ज अनुज सिंह ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीमें हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच घटनाक्रम के बाद हावड़ा एक्सप्रेस से आने वाले यात्रियों की तस्वीर चेक कर रही हैं, लेकिन अभी तक महिला का सुराग नहीं लग पाया। अभी तक सिर्फ इतना ही पता चल पाया है कि महिला यूपी से ट्रेन में सवार होकर हरिद्वार पहुंची थी।