
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के सीता घाट पर दिल्ली का एक युवक गंगा में नहाने के दौरान डूब गया। सूचना पर जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेक्स्यू कर युवक को पानी के तेज बहाव से बाहर निकाला। जिसे तत्काल एम्स अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया है। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि मृतक युवक की पहचान बासु 21 पुत्र श्याम सुंदर निवासी जहांगीरपुरी, दिल्ली के रूप में हुई है। बताया कि युवक अपने परिजनों के साथ ऋषिकेश के घूूमने आया था, इस दौरान गंगा के नहाने के दौरान अचानक वह पानी के तेज बहाव बह गया। फिलहाल शव के पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है। वहीं युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।