उतराखंडचुनावी दंगल

*कांग्रेस में किसी भी क्षण हो सकता है हरिद्वार और नैनीताल के प्रत्याशियों का एलान*

देहरादून। उत्तराखंड की हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर कांग्रेस अब किसी भी क्षण प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। दोनों सीटों पर प्रत्याशी को लेकर खींचतान जारी है। जिसके चलते प्रत्याशियांे के नामों की घोषणा में अब तक अड़चन आ रही थी। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के बाद सोमवार को राहुल गांधी दिल्ली लौट रहे हैं। इसके बाद ही प्रत्याशी के नाम का एलान हो सकता है।हरिद्वार सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत अपने पुत्र वीरेंद्र रावत के लिए टिकट मांग रहे हैं। जबकि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा इसके लिए शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात कर चुके हैं। जबकि नैनीताल सीट से कई दावेदार है। इनमें यशपाल आर्य, भुवन कापड़ी, महेंद्र पाल, रणजीत रावत, प्रकाश जोशी के नाम की चर्चा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि जल्द ही पार्टी दोनों सीटों पर प्रत्याशी घोषित करेगी।भी यहां से चुनाव लड़ने के इच्छुक है। हालांकि राजनीतिक गलियारों में चर्चा यह भी है कि हरिद्वार से निर्दलीय विधायक टिकट की लाइन में है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!