उतराखंडशिलान्यास

*नरेंद्रनगर विधानसभा में 38 करोड़ रूपए की लागत से होने वाली 62 कार्य योजनाओं का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया शिलान्यास*

ऋषिकेश। शुक्रवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला पार्क में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत 62 कार्य योजनाओं का शिलान्यास किया

नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत 38 करोड़ रूपए की लागत से होने वाली 62 कार्य योजनाओं का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शिलान्यास किया।
शुक्रवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला पार्क में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत 62 कार्य योजनाओं का शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। बताया कि 62 योजनाओं के तहत 14 योजनाओं का कार्य नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला, 48 योजनाओं का कार्य लोक निर्माण विभाग नरेंद्रनगर क्षेत्रान्तर्गत किया जाना है। कहा कि शीघ्र ही सभी 62 योजनाओं पर कार्य पूर्ण करवाया जाएगा। ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, ऋषिकेश मंडी अध्यक्ष विनोद कुकरेती और निवर्तमान पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों पर कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त किया।
मौके पर उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी, सीओ अस्मिता ममगाईं, बीना जोशी, अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, निवर्तमान सभासद वंदना थलवाल, सुषमा नेगी, गजेंद्र सजवाण, सुभाष चौहान, मनोज बिष्ट, अवर अभियंता नरेश कुमार, कर अधीक्षक अनुराधा गोयल, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, वरिष्ठ सहायक बेताल सिंह, लेखालिपिक सूरज पुंडीर, रेंजर विवेक जोशी, राजेंद्र थलवाल, हिकमत नेगी, रोहित गोडियाल, सतीश गुप्ता, अर्चित पांडे, राकेश सेंगर, धर्मेंद्र, भगवान दास, सुनीता नेगी, विश्वेश्वरी उनियाल, रोशनी राणा, सरोज कुकरेती, नीमा पंवार, सर्वेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!