ऋषिकेश। दीपावली के पावन पर्व पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने नगर के व्यापारियों के साथ बाजार भ्रमण करते हुए सभी व्यापारियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी तथा सभी व्यापारियों के शुभकामनाएं देते हुए माँ लक्ष्मी से सभी पर कृपा बनाए रखने की कामना की।
मिश्र ने कहा कि ऑनलाइन खरीदारी से मध्यम व छोटॆ व्यापारियों को बहुत नुकसान हो रहा है किन्तु व्यापारी अपने को संभालने में प्रयासरत है ,मिश्र ने उम्मीद जताई की सरकार इस विषय में गंभीरता से विचार कर मध्यम व छोटे व्यापारियों के हितार्थ कोई रास्ता निकालेगी।
साथ ही साथ मिश्र ने सभी व्यापारियों से पर्व को सुरक्षित मनाने की अपील भी की कहा कि बच्चों को अकेले में पटाखे ना छोड़ने दे तथा घर के बड़े को सदा साथ रखें।
इस अवसर पर संदीप खुराना राकेश सिंह , नवीन गांधी , नितेश कुमार आदि भी उपस्थित रहे।