उतराखंडशहर ऋषिकेश
हरिद्वार बाईपास रोड पर पसरा अतिक्रमण, प्रशासन बना मूकदर्शक
ऋषिकेश के टीएचडीसी गेट के समीप अवैध खोखों और ट्रकों से लग रहा जाम
ऋषिकेश: 12 मई। चारधाम यात्रा का आगाज होने के बाद भी नगर निगम ऋषिकेश में जाम जैसी समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। वहीं हरिद्वार बाईपास रोड पर सड़क किनारे अवैध रूप से सजे खोखे व ट्रक जाम अतिक्रमण का सबब बने हुए है। इसके बावजूद भी नगर निगम के अधिकारी इस समस्या का समाधान करने के बजाय मूकर्दशक बने हुए है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अतिक्रमण की वजह से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बता दें, हरिद्वार बाईपास रोड पर टीएचडीसी के समीप यह नजारा रोज देखने को मिलता है। मगर स्थानीय प्रशासन, नगर निगम और पुलिस प्रशासन तक इन पर कार्रवाई को लेकर आज तक गंभीर नहीं दिखा।