उतराखंडहादसा

त्यूणी में क्रॉकरी की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

देहरादून। देहरादून जिले के विकासनगर-त्यूणी के नए बाजार में स्थित एक क्रॉकरी की दुकान में शनिवार सुबह करीब 4 बजे अचानक आग लग गई। इसकी सूचना दुकान मालिक ने थाना त्यूणी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल के कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। फिलहाल पुलिस आग लगने की पड़ताल कर रही है।
नया बाजार त्यूणी में एक दुकान में आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। सूचना पर थाना त्यूणी के थाना प्रभारी मय पुलिस कर्मियों और दमकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि पुलिस और दमकल कर्मियों की तत्परता से आसपास की अन्य दुकानों में आग नहीं फैली नहीं तो काफी नुकसान हो सकता था। गौर हो कि सैंज निवासी प्रशांत की त्यूणी नया बाजार में दुकानें हैं।
विकासनगर निवासी एहतेश्याम उर्फ राजू पुत्र मोहम्मद सलीम की क्रॉकरी आइटम की दुकान किराएदार के रूप में है। जिसमें शनिवार सुबह अचानक दुकान में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने दुकान का ताला तोड़कर आग पर काबू पाया। त्यूणी थानाध्यक्ष आशीष रवियान ने बताया कि नया बाजार त्यूणी में सुबह के समय आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और दमकल कर्मियों तत्काल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट लग रही है, जांच के बाद ही कारणों का सही पता चल पाएगा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!