ऋषिकेश 11 सितंबर। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से राज्य आंदोलनकारियों के एक दल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश के राज्य आंदोलनकारियों को दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण विधेयक के लिए डॉ अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर उत्तरकाशी से पहुंचे राज्य आन्दोलनकारी प्रदीप कुकरेती ने कहा कि आरक्षण की मांग को लेकर संगठन ने लंबे समय से सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जिसका परिणाम है आज सभी आंदोलनकारियों को इतनी बड़ी जीत मिली है।
इस अवसर पर प्रदीप कुकरेती, राकेश सेमवाल, केशव उनियाल, देवेंद्र नौटियाल, गौरव खंडूरी आदि उपस्थित रहे।