
ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला प्रीमियमर लीग सीजन6- 2026 का स्वर्गीय रणवीर सिंह नेगी के पुण्य स्मृति में लक्ष्मण झूला क्रिकेट क्लब के द्वारा क्रिकेट खेल का आयोजन किया गया क्रिकेट आयोजक ने बताया कि सभी मैच लाल टेनिस की गेंद से कराए जाएंगे गेंद भी आयोजक द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मण झूला ग्राउंड में मैच का आयोजन होगा। मौके पर आयोजक मंडल के लोग जितेंद्र सिंह धाकड़, त्रिवेंद्र नेगी, मोहन धाकड़, संजीव प्रजापति, राहुल धाकड़, अजय आर्य, शिव बत्रा मौजूद रहे












