आबकारीउतराखंड

ऋषिकेश आबकारी टीम ने अवैध शराब की तस्करी करते हुए 4 लोगों को किया गिरफ्तार

ऋषिकेश : आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा क्षेत्र में अबैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया अभियान के दौरान एक महिला सहित तीन पुरुषों को अवैध शराब बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया है चारों अभियुक्तौ के कब्जे से कुल 178 पाउच माल्टा देसी शराब एवं 26 पव्वे मैकडवल नंबर वन व्हीस्की अंग्रेजी शराब बरामद हुई गिरफ्तार अभियुक्तौ का विवरण 1 मीरा पत्नी लक्ष्मण सिंह निवासी बनखंडी 2 राहुल नोनियाल पुत्र अनिल कुमार निवासी सिटी गेट आईडीपीएल ऋषिकेश 3 जसवीर सिंह पुत्र भाग सिंह निवासी चटकारा रेस्टोरेंट श्यामपुर 4 भूपेंद्र सिंह पुत्र कलम सिंह निवासी फूड प्लाजा रेस्टोरेंट श्यामपुर है, चारों अभियुक्तौ के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट उप आबकारी निरीक्षक पान सिंह राणा ,उमराव सिंह राठौर, आशीष प्रकाश एवं हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह , हेमंत सिंह, गोविंद सिंह ,दीपा एवं कांस्टेबल अंकित कुमार एवं आशीष चौहान शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!