उतराखंडजनहित

लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने निर्धन बालक के हाथ के इलाज के लिए बढ़ाया मदद का हाथ

ऋषिकेश : मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है इसी से प्रेरणा लेते हुए लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा एक बालक जिसका हाथ का मांस पूरी तरह से उतर गया था। तथा जिसके इलाज़ में काफ़ी पैसों का खर्चा आ रहा था, बालक के पिताजी को 11000/- रूपये की आर्थिक मदद की। साथ ही साथ क्लब द्वारा आज त्रिवेणी घाट पर दोपहर का भोजन भी वितरित किया।जिसका शुभारम्भ लायन्स क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर pmjf ला विनय सिसोदिया ने किया।
लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा एक बालक जिसका उसके घर में खेलते हुए हाथ काम पूरा मांस ही उतर गया था, हड्डी दिखाई देने लगी थी। जिसका इलाज़ आयुष्मान कार्ड न होने के काफी खर्चोला हो रहा था, बालक के पिता द्वारा क्लब से संपर्क किया गया तथा क्लब द्वारा बालक के पिता को 11000/- रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की, क्लब द्वारा त्रिवेणी घाट पर श्रद्धालुओं व जरूरतमंदो को कढ़ी चावल भी वितरित किया जिसमे लगभग 600 से अधिक लोगो ने भोजन गृहण किया।
इस अवसर पर गवर्नर ला विनय सिसोदिया ने कहा कि ऋषिकेश डिवाइन द्वारा लगातार सेवा कार्य किये जा रहे है जो सराहनीय है कहा कि धराली में आई आपदा में भी लायन्स क्लब सेवा हेतु तत्पर है सिसोदिया जी ने बताया कि मौसम अनुकूल होने के बाद डिस्ट्रिक्ट बड़े स्तर पर सहयोग हेतु अभियान चलाएगा। संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष विनीत चावला ने कहा कि नगर में जरूरत मंद की सेवा में क्लब सहयोग हेतु सदा तत्पर है।
इस अवसर पर सचिव शिवम् अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता, रजत भोला, विकास ग्रोवर, मुकेश अग्रवाल, दिनेश अरोड़ा, विनोद बिष्ट, अंकित कालरा, विकास गोयल, विशाल संगर, कपिल गुप्ता, कमल नारंग आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!