उतराखंडमौसम

मंगलवार से फिर मौसम के करवट बदलने के आसार

देहरादून। पिछले कुछ दिनों से चटक धूप खिलने के बाद उत्तराखण्ड में आठ अप्रैल से फिर मौसम के करवट बदलने के आसार है। जिसका असर दस अप्रैल तक प्रदेशभर में रहेगा।
उत्तराखंड में अप्रैल की शुरुआत चटक गर्मी के साथ हुई है। सोमवार को भी दिन की शुरुआत चटख धू से हुई। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेशभर में आठ अप्रैल से मौसम बदलने के आसार हैं। इसके चलते गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमाना के अनुसार आठ से 10 अप्रैल तक मौसम बिगड़ने के आसार हैं। प्रदेशभर के अधिकतर हिस्से में बिजली चमकने के साथ कुछ इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। कहीं कहीं गरज के साथ हल्की बारिश होने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!