उतराखंडपुलिस डायरी

सैक्स रैकेट का खुलासा, 5 महिलाओं सहित नौ गिरफ्तार

कलियर के बड़े होटल में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस का छापा

हरिद्वार। कलियर के एक बड़े होटल में चल रहे सैक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस व एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग सेल ने पांच महिलाओं सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि होटल मालिक व मैनेजर फरार होने मे सफल रहे जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने होटल से तीन नाबालिगों को भी मुक्त कराया है।
जानकारी के अनुसार थाना कलियर पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को सूचना मिली कि क्षेत्र के एक होटल में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की संयुक्त टीम ने बताये गये होटल रहमत साबरी गेस्ट हाउस सोहलपुर रोड कलियर पर छापेमारी की गयी। इस दौरान 5 महिलाओं व 4 पुरुषों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना पिरान कलियर पर अनैतिक देह व्यापार एक्ट व पोक्सो अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी मुस्तफा पुत्र रसीद काफी समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चल रहा था तथा अपने गेस्ट हाउस पर बाहर से गरीब महिलाओं-लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर ग्राहकों का इंतजाम कर देह व्यापार करवाया जाता था, जिसके खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपियों के नाम रवि कुमार पुत्र नाथीराम निवासी ग्राम तेलपूरा थाना बुग्गावाला हरिद्वार, फरमान पुत्र इलियास निवासी ग्राम तेलपूरा थाना बुग्गावाला हरिद्वार, अजय पुत्र श्याम प्रसाद निवासी पूर्वीनाथ नगर मद्रासी मोहल्ला ज्वालापुर हरिद्वार और सागर पुत्र जोगेंद्र निवासी बागराणा थाना लोनी गाजियाबाद बताए गए हैं। जबकि मुस्तफा पुत्र रसीद निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार (गेस्ट हाउस संचालक) और आदिल अर्फी पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी पहाड़गंज नबी करीम सेंट्रल दिल्ली हाल (गेस्ट हाउस मेनेजर) फरार हैं। जिनकी तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिलबर नेगी, उप निरीक्षक मनोज रावत वीरेंद्र नेगी, हेमदत्त भारद्वाज,महिला उप निरीक्षक एकता ममगाई, राखी रावत, हैड कांस्टेबल, जमशेद अली, सोनू चौधरी, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह इमरान अली, मुकेश, सरिता राणा और चालक नीरज राणा शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!