उतराखंडस्वास्थ्य

लघु व्यापारी कल्याण एसोसिएशन ने मंत्री अग्रवाल और मेयर शम्भू पासवान का स्वागत किया

ऋषिकेश 16 फरवरी। लघु व्यापारी कल्याण एसोसिएशन द्वारा क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल और नव निर्वाचित मेयर शम्भू पासवान का स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यात्रा बस अड्डा रोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल ने कहा कि निकाय चुनाव में क्षेत्रवाद की राजनीति कर लोगों को भ्रामक किया गया, जबकि लोगों ने विकासवाद और राष्ट्रवाद की राजनीति करने वाली हमारी भाजपा की सरकार को चुना। कहा कि जनता ने ऐसी नकारात्मक राजनीति करने वाले बाहर का रास्ता दिखाया है।

नव निर्वाचित मेयर शम्भू पासवान ने कहा कि विकास कार्यों को गति देना उनकी प्राथमिकता में हैं। सभी वर्गों को साथ में लेकर सभी का विकास कार्य किया जाएगा। समाज के नीचे वर्ग के लोगों की समस्याओं का निदान होगा। किसी के साथ गलत कार्य नहीं होगा, केवल विकास कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी, यूनियन अध्यक्ष काचू भाई, अरुण बडोनी, सुमित तिवाड़ी, देवदत्त शर्मा, किशन मंडल, शिव कुमार गौतम, नंद किशोर, दिनेश पयाल, अखिलेश मित्तल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!