उतराखंडशिक्षा

रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल द्वारा तीन दिवसीय शैक्षणिक यात्रा आज से प्रारंभ

ऋषिकेश: रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल द्वारा कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए तीन दिवसीय शैक्षणिक यात्रा आज, 13 दिसंबर 2024, से प्रारंभ हुई। इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों को शैक्षणिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक ज्ञान से समृद्ध करना है।

यात्रा के कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए स्कूल के चेयरमैन डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि इस यात्रा में छात्रों को नैनीताल हाई कोर्ट का भ्रमण करने का अवसर मिलेगा, जहां वे इसकी वास्तुकला और न्यायिक महत्व को समझेंगे। इसके साथ ही, छात्र नैनी झील में नौका विहार और स्थानीय बाजार की सांस्कृतिक झलकियों का आनंद लेंगे। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में छात्रों को अनुशासन और शैक्षणिक प्रणाली का अनुभव होगा। भिमताल के प्रतिष्ठित कॉलेजों का दौरा कर छात्र करियर से संबंधित मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।

आज, यात्रा के पहले दिन, छात्रों ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग का दौरा किया। वहां उन्होंने शिक्षकों और विशेषज्ञों से बातचीत कर फार्मेसी के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम शोध और तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस शैक्षणिक अनुभव ने छात्रों को उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नए आयामों को समझने का अवसर दिया।

यात्रा की शुरुआत के समय स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती तरंग बेली ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं और बस को रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा छात्रों को न केवल शैक्षणिक और सांस्कृतिक ज्ञान देगी, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास में भी सहायक सिद्ध होगी।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!