महिला दिवस के उपलक्ष्य में नैदानिक मनोविज्ञान विभाग की ओर से महिलाओं के लिए किया आयोजन
डोईवाला- महिला दिवस के उपलक्ष्य में हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के नैदानिक मनोविज्ञान विभाग की ओर से महिलाओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें चिकित्सकों ने 55 महिलाओं को स्वास्थ्य परामर्श दिया।
नैदानिक मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ.मालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि महिला दिवस के उपलक्ष्य में निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य परामर्श का आयोजन किया। शिविर में 55 महिलाओं को निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया। शिविर में आई महिलाओं की उनके दैनिक जीवन से संबंधित मानसिक स्वास्थ्य परेशानियों के बारे में सुना और उन्हें इन समस्याओं के निराकरण के लिए परामर्श दिया। शिविर के संचालन में महजबीं ने सहयोग दिया।