उतराखंडखेल

*एचएसएसटी के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन*

*प्रतियोगिता में राहुल व महक रहे बेस्ट एथलीट*

 

*डोईवाला।* हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी जौलीग्रांट में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगता बेस्ट एथलीट राहुल व महक रहे।

हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएचयू) मंगलवार में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में शॉटपुट में छात्रा वर्ग में अमीषा प्रथम व छात्र वर्ग में वैभव चौहान प्रथम रहे। 100 व 200 मीटर दौड़ में महक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राहुल नेगी ने 100 व 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में अमीषा व शांतनू ने अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लांग जम्प मे छात्रा योगिता व राहुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैरम प्रतियोगिता में सीता व आदित्य अपने वर्ग में प्रथम रहें। शतरंज में अंकिता व विभोर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टेबल टेनिस में सक्षम व शालिनी ने अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बॉस्केट बाल में राधिका भंडारी व अनिरूद्ध् की कप्तानी में टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबाल में नैन्सी भंडारी व लक्ष्य नवानी की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। बैडमिटन में सृष्टि व आदित्य ने अपने ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिटन के डब्लस में शुभम व अभिनव, छात्रा में शुभम व सृष्टि ने प्रथम स्थान हासिल किया। फुटबॉल में अमन राणा, क्रिकट में अमीषा, आदित्य राज ने अपनी टीम को जीत दिलायी। प्राचार्य डॉ. विनय अवस्था ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सत्येन्द्र राणा, रचित लखेड़ा सहित समस्त फैकल्टी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!