*कुख्यात विकास की गिरफ्तारी पर कई राज्यों की पुलिस ने जताया दून पुलिस का आभार*
गुजरात में दो पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोप
देहरादून। गुजरात के मेहसाणा से गिरफ्तार शशांक गैंग के सदस्य विकास कुमार थाना सोनापुर बिहार से हत्या सहित बैंक डकैती में फरार चल रहा था। विकास ने गुजरात में मेहसाणा में बैंक डकैती के दौरान बैंक में तैनात दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। विकास अप्रैल 2023 से गुजरात में बांछित चल रहा था।
गुजरात के मेहसाणा से गिरफ्तार शशांक गैंग के सदस्य विकास कुमार पुत्र मनोज भगत द्वारा अप्रैल 2023 में सोनपुर जिले के पीएनबी ब्रांच में अपने 5 अन्य साथियों के साथ डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था, जिन्होंने घटना के दौरान सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों की गोली मार का हत्या की गई थी तथा बैंक से 13,50,000 रुपये लूट कर फरार हो गए थे। इस घटना में आरोपी विकास सोनपुर थाने से वांटेड चल रहा है। आरोपी के ऊपर बिहार के अलग-अलग थानों में एनडीपीएस, लूट, डकैती व अन्य संगीन घटनाओं के अभियोग पंजीकृत हैं।