उतराखंडस्पोर्ट्स

प्रदेश सरकार निरंतर खेल और लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पर्यतनशील : कर्नल कोठियाल

कालसी 16 दिसंबर। जौनसार बावर उत्थान समिति बाढौ के तत्वावधान में वायाधार पर प्रगतिशील किसान स्वर्गीय प्रताप सिंह चौहान की स्मृति में आयोजित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर खेल और लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पर्यतनशील है।
वायाधार में तीन दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर कोठियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर आम जनमानस की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने जो खेल नीति बनाई है उससे खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में आने में लाभ मिलेगा। अजय कोठियाल ने कहा कि जौनसार बावर की लोक संस्कृति विश्व विख्यात है, जौनसार बावर के बिना उत्तराखंड की कल्पना करना अधूरी है। उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति को संरक्षण और प्रचार प्रसार करने की अत्यंत आवश्यकता है इसके लिए प्रदेश सरकार भी एक निश्चित कार्य योजना बना रही है जिसके तहत संस्कृति का संरक्षण हो सकेगा। कोठियाल ने युवाओं का हाहवान करते हुए कहा है कि उत्तराखंड प्रदेश का निर्माण महिलाओ और युवाओं के बल पर हुआ है इसलिए इस प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को जिम्मेवारी को स्वीकार कर प्रदेश के हित में कार्य करना चाहिए।
उन्होंने प्रगतिशील किसान स्वर्गीय प्रताप सिंह के स्मृति में आयोजित कार्यक्रम पर प्रताप सिंह के जीवन पर भी प्रकाश डाला इस अवसर पर समिति के सीताराम चौहान, केशर सिंह चौहान, समिति के अध्यक्ष राजेश चौहान, भारत चौहान, यशपाल चौहान, अजय चौहान, राहुल चौहान, अरविंद चौहान, सचिन चौहान, मुकेश चौहान, प्रीतम चौहान, गम्भीर चौहान, रणबीर चौहान, धवजवीर आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!