महिला से दुष्कर्म, उसके भाई की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
साल 2018 से चल रहा था फरार,50 हजार का ईनाम था घोषित
देहरादून। जनपद हरिद्वार के रानीपुर थाना क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म की कोशिश का विरोध करने पर उसके भाई की हत्या में फरार 50 हजार का इनामी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपी हरिद्वार से साल 2018 के बाद से फरार चल रहा था।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि हरिद्वार जनपद के रानीपुर थाने में वर्ष 2018 में मामला दर्ज किया गया। जिसमें तीन लोगों को आरोपी बनाया गया था। इनमें एक आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि, दो आरोपित फरार चल रहे थे। दोनों की गिरफ्तारी पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इनमें वीर सिंह सैनी उर्फ भगत निवासी लेबर कालोनी बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार को बीते 29 नवंबर को रामजीवाला छकड़ा थाना मंडावर जिला बिजनौर स्थित मंदिर से बाबा के वेश में गिरफ्तार किया गया था। जबकि उसका भतीजा बलवीर सिंह मूल निवासी ग्राम चिड़ियापुर थाना लक्सर हरिद्वार फरार रहा। आरोपी को गुरुवार रात हरिद्वार के एक ढाबे से उसे गिरफ्तार किया गया। जहां वह ढाबे पर नौकरी कर रहा था। इससे पहले आरोपी ट्रक क्लीनर का काम किया। उन्होंने बताया कि तीनों ने 10 अगस्त 2018 को केस दर्ज कराने वाले व्यक्ति की बेटी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की थी। जिसका विरोध उसके भाई हेमन्त ने किया तो आरोपित वीर सिंह, बलवीर और विरेन्द्र ने हेमंत के साथ मारपीट कर उसके सिर पर हमला कर हत्या कर दी थी। वीरेन्द्र को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि वीर सिंह व बलबीर सिंह तब से लगातार फरार चल रहे थे।