उतराखंडपुलिस डायरी

रुड़की में चाय की दुकान में सिलिंडर फटने से धमाका हादसे में दो गंभीर घायल, हायर सेंटर किया रेफर

हरिद्वार। रूड़की के रामपुर चुंगी में तड़के एक चाय की दुकान में सिलिंडर में धमाका हो गया। इस दौरान दो लोग घायल भी हो गए। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर चुंगी स्थित एक चाय की दुकान में बुधवार सुबह गैस सिलिंडर फट गया, जिससे आग लग गई। घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें  हायर सेंटर रेफर किया गया है।
घटना सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है, जब चाय की दुकान पर कुछ लोग मौजूद थे। अचानक गैस सिलिंडर में विस्फोट हुआ, जिससे दुकान का कुछ हिस्सा टूट फूट गया, दुकान में आग की लपटें उठने लगीं। मौके पर मौजूद दो लोग मलबे और आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और उन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसके चलते उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया। सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह जल गई है। आशंका जताई जा रही है कि गैस लीक होने के कारण हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!