उतराखंडजंगली पशु

गाय चराने गए 70 साल के बुजुर्ग को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला

कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल जनपद के कोटद्वार क्षेत्र में जंगल में गाय चराने और लकड़ी लेने गए एक व्यक्ति पर हाथी ने हमला कर दिया। हाथी के हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार, शिवपुर के निकट रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र के सुखरो नंबर-2 में सड़क से लगभग ढाई किलोमीटर अंदर जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान शिवपुर निवासी बृजमोहन सिंह (उम्र करीब 70 वर्ष) के रूप में हुई है।
कोटद्वार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि बृजमोहन सिंह रविवार को अपने साथी हेमेंद्र सिंह कंडारी के साथ जंगल में लकड़ी लेने और गाय चराने गए थे। इसी दौरान अचानक हाथी ने उन पर हमला कर दिया और पटक-पटक कर मार डाला। घटना के बाद वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु बेस हॉस्पिटल कोटद्वार पहुंचाया। क्षेत्र में हाथियों की बढ़ती गतिविधियों को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग द्वारा लोगों से जंगल क्षेत्र में सावधानी बरतने की अपील की गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक का नाम बृजमोहन था, जो अपनी वृद्ध पत्नी के साथ शिवपुर में निवास करता था। लगातार बढ़ रही मानवदृवन्यजीव संघर्ष की घटनाओं ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लैंसडाउन वन प्रभाग में एक के बाद एक हो रही घटनाओं से जहां ग्रामीणों में भय व्याप्त है, वहीं पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनाओं के बावजूद न तो सरकार और न ही वन विभाग की ओर से जनता की सुरक्षा के लिए कोई ठोस नीति दिखाई दे रही है। यदि हालात ऐसे ही रहे, तो वह दिन दूर नहीं जब पहाड़ के गांव खाली हो जाएंगे और पलायन रोकने के लिए बने आयोग भी निष्क्रिय साबित होंगे। वहीं, लैंसडाउन वन प्रभाग कोटद्वार के डीएफओ जीवन मोहन दगाड़े ने बताया कि टीम मौके पर मौजूद है। कोटद्वार रेंज के जंगल क्षेत्र में 70 वर्षीय वृद्ध की मृत्यु की सूचना मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। आसपास के लोगों को जंगल की ओर लकड़ी लेने न जाने की अपील की गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!