उतराखंडमौसम

बर्फबारी के बाद बढ़ी केदारनगरी की भव्यता

बर्फबारी और ठण्ड से धाम में जमने लगा सब कुछ

पैदल मार्ग पर स्थित तालाब भी पूरी तरह से जमा
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में हुई बर्फबारी के बाद केदारनगरी चांदी की तरह चमक रही है। बर्फ गिरने के बाद धाम की सुंदरता देखते ही बन रही है। हालांकि अभी कम ही बर्फ गिरी है, लेकिन मौसम इसी प्रकार रहा तो अब यहां अत्यधिक बर्फ गिरने की संभावनाएं बढ़ गयी हैं। फिलहाल धाम का मौसम बेहद ठंडा है।
एक बार फिर से प्रकृति बाबा केदार के धाम का श्रृंगार करने लग गयी है। एक और दो जनवरी को धाम में लगातार बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद धाम के भव्यता अधिक बढ़ गयी है, जो देखते ही बन रही है। धाम की चोटियों के अलावा धाम भी बर्फ से ढकना शुरू हो गया है। फिलहाल ठण्ड और बर्फबारी के कारण धाम में चलने वाले कार्यों पर भी असर पडा है। ठण्ड के कारण धाम में पैदल यात्रा मार्ग पर स्थित तालाब भी पूरी तरह से जम चुका है। मशीनों से होने वाला कार्य भी यहां बंद हो गया है। रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा की धाम में अभी कार्य चल रहे हैं। कम बर्फ गिरने से कार्यों को करने में मदद मिली है। 90 मजदूर धाम में तैनात हैं। मौसम ठीक रहा तो आगे भी कार्य जारी रहेंगे। धाम में चल रहे कार्यों की मोनेटरिंग पीएमओ और मुख्यमंत्री स्तर से हो रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!