
देहरादून। देहरादून नगर निगम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गये है। यहां रविवार को एक चोर दिन दहाड़े निगम परिसर में घुस गया हांलाकि वह चोरी करने में नाकामयाब हुआ। वारदात के सीसी कैमरे मेे कैद हो जाने से घटना का पता चला।
राजधानी देहरादून नगर निगम की सुरक्षा व्यवस्था पर पर एक बार फिर सवाल खड़े होने शुरू हो गये। यहाँ बीते रविवार को दिन दहाड़े एक चोर निगम परिसर में छत के रास्ते घुसा जो सामान चोरी नहीं कर सका। बताया जा रहा है कि आरोपी गैलरी से होकर सीढ़ियों के रास्ते छत पर पहुंचा और वहां से रोशनदान का शीशा तोड़कर भूमि अनुभाग के अधिकारी कक्ष में दाखिल हो गया।
वारदात की फुटेज सीसी कैमरे में कैद हो गयी जिसके अनुसार चोर फाल्स सीलिंग तोड़ते समय नीचे गिर गया और घबराकर वहां से भाग निकला। हालांकि वह किसी कीमती सामान की चोरी नहीं कर सका, लेकिन कार्यालय को भारी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है सोमवार सुबह जब निगम कर्मचारी दफ्तर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि भूमि अनुभाग के कक्ष में फाल्स सीलिंग टूटी पड़ी है। दो कंप्यूटरों और यूपीएस को भी नुकसान पहुंचा है। निगम अधिकारियों के अनुसार, चोर नशे की हालत में प्रतीत हो रहा है। उसने यूपीएस की तारें खींचने की कोशिश की, मगर गिरने के बाद भाग निकला।