उतराखंडपुलिस डायरी
*नानकमत्ता हत्याकांड में शामिल दो और षडयंत्रकारी गिरफ्तार*
उधमसिंह नगर:। नानकमत्ता हत्याकांड में शामिल दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ. मंजुनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस के हत्थे आरोपियों में सतनाम सिंह को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। जबकि सुल्तान सिंह को हरियाणा से पुलिस ने दबोचा। बतया कि सुल्तान सिंह हत्याकांड का मुख्य षडयंत्रकारी है। उसी ने हत्याकांड की साजिश रची थी। और शूटरों को पैसे और हथियार भी मुहैया करवाएं थे। अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार व एक का एकाउंटर पुलिस किया जा चुका है।