छिद्दरवाला तीन पानी पुलिया के पास संदिग्ध अवस्था में मिला युवती का शव
ऋषिकेश: रायवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत छिद्र वाला देहरादून रोड तीन पानी पुलिया के पास संदिग्ध अवस्था में एक अज्ञात युवती का शव मिला है। रायवाला पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया है। रायवाला पुलिस के अनुसार युवती की हत्या गला रेतकर की गई लगती है।
थाना प्रभारी रायवाला ने बताया कि सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली की तीन पानी पुलिया के नीचे एक युवती का शव पड़ा हुआ है। जिस पर रायवाला पुलिस व पुलिस कप्तान मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया है। रायवाला पुलिस के अनुसार युवती की मौत हत्या के इरादे से किसी धारदार हथियार से गला रेतकर कारण मालूम पड़ता है। युवती के गले में गहरे घाव के निशान मिले हैं घटना की जांच के लिए संबद्ध अधिकारी को निर्देशित किया गया है।