
ऋषिकेश। विकास खण्ड यमकेश्वर में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग, पौड़ी गढ़वाल के तत्वावधान मे आयोजित ब्लॉक स्तरीय _युवा महोत्सव 2025_26 मे रहना हुआ। ब्लॉक के अधिकारीगण बीडीओ दृष्टी आनंद , युवा कल्याण अधिकारी पूनम मिश्रा ,व्यायाम प्रशिक्षक विमल , रूपेंद्र ,पीआरडी आशीष , विकाश , एडीओ पंचायत दिनेश रावत , निर्णायक धनेंद्र लाल , मीनाक्षी कंडवाल, धर्मेंद्र भाटी , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजीव चौहान ,
एबीवीपी के अध्यक्ष आयुष बड़ौला, ग्राम बडोली बड़ी के प्रधान रीता रावत प्रतिनिधि प्रीतम रावत जी उपस्थित रहे ।










