पिता की फटकार के बाद युवक ने की आत्महत्या
ऋषिकेश। पिता की डांट-फटकार से नाराज एक युवक ने देर रात आत्महत्या कर ली। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
पुलिस को बुधवार की देर रात सूचना मिली कि शिवाजी नगर गली नंबर पांच के सामने एक घर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस स्टेशन प्रभारी उप निरीक्षक विनेश कुमार ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर गई। वहां जाकर पता चला कि एक युवक ऋषभ रावत (19 वर्ष) पुत्र हरेंद्र रावत निवासी शिवाजी नगर ऋषिकेश ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली है।
प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि मौके पर जांच पड़ताल के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सामने आई है कि बुधवार की रात जब ऋषभ समय से घर नहीं पहुंचा तो उसके पिता वहीं पहुंच गए जहां वहां बैठा हुआ था। दोस्तों के बीच में ही पिता ने उसको देर रात तक बाहर रहने पर डांट दिया। इसके बाद वह उसे अपने साथ घर ले आए। इस बात से नाराज ऋषभ ने यह कदम उठाया।