उतराखंडपुलिस डायरी

ऋषिकेश में बुजुर्ग महिला से लूट करने वाले दो गिरफ्तार

नशे की जरूरत पूरी करने के लिए दिया था घटना को अंजाम

पुलिस ने चंद घंटों में किया मामले का खुलासा


ऋषिकेश। बुजुर्ग महिला से जेवरात लूटने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से लूटे गये जेवरात बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली ऋषिकेश में 29 मार्च को राकेश सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी बापू ग्राम गली नंबर एक आईडीपीएल ऋषिकेश ने एक लिखित तहरीर दी कि उनकी सास गुड्डी देवी से बापू ग्राम गेट के पास दिन में विक्रम से उतरते समय दो लड़के उनके गले से सोने के जेवर छीन कर भाग भाग गए। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बुजुर्ग महिला के साथ हुई लूट की घटना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने तत्काल घटना के खुलासे के लिए तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश को आदेशित किया गया। जिस पर तत्काल कोतवाली ऋषिकेश में घटना के खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले। घटना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित कर लेबर कॉलोनी तिराहे के पास से लूट की घटना से संबंधित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से घटना में लूटे गए माल की बरामद की गई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे दोनों नशे के आदी हैं तथा नशे की पूर्ति के लिए उन्हें पैसों की आवश्यकता थी, इस दौरान उन्होंने विक्रम में दो बुजुर्ग महिलाओ को बैठे हुए देखा, उनमे से एक के गले में सोने की चेन थी। वे दोनों भी ऋषिकेश से विक्रम में उक्त महिला के साथ बैठ गये जैसे ही उनमे से एक बुजुर्ग महिला विक्रम से उतरने लगी, उनके द्वारा उसकी चेन खींच ली और मौके से फरार हो गये, वह लूटे गए जेवर को बेचने की फिराक में घूम रहे थे, पर इससे पूर्व ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम विवेक शर्मा पुत्र ज्योतिष शर्मा निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश, हेमंत शाक्य पुत्र जसबीर शाक्य निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!