उतराखंडपुलिस डायरी
12 घंटे में किशोर को परिजनों से मिलाया
देहरादून। विकासनगर की पुलिस टीम ने परिजनों की डांट से नाराज 14वर्षीय आदित्य कश्यप को खोजकर परिजनों को मिलाया।
उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि अजय कुमार निवासी विकासनगर ने बताया कि उनका पुत्र कहीं चला गया। खोजबीन करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आदित्य कश्यप को अन्दर 12 घंटे में ही देहरादून मंडी चौक से सकुशल बरामद कर लिया।