उतराखंडपर्यावरण

संस्था का उद्देश्य पर्यावरण प्रहरियों का सम्मान करना है: राजेंद्र पांडे

ऋषिकेश: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास, ऋषिकेश के योग सभागार में सनातन पर्यावरण प्रेरक गतिविधि संस्था द्वारा आयोजित “प्रथम सम्मान समारोह” में समाज के ऐसे 18 पर्यावरण प्रहरियों को, जो विगत कई वर्षों से अपने पर्यावरण को संजोने के लिए निरंतर छोटे छोटे लेकिन वर्षों तक अपनी गूंज से समाज को झंकृत करते रहते हैं, मुख्य अतिथि “उत्तराखंड गौरव” और जलदूत” सम्मानित पानी रखो आंदोलन के प्रणेता सच्चिदानंद भारती द्वारा विशिष्ट अतिथि माधव सेवा विश्राम सदन के प्रभारी विजय के द्वारा अंगवस्त्र, माला पहनाकर और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

संस्था के बारे में प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष राजेंद्र पांडे ने बताया कि संस्था का उद्देश्य सतत चलने वाली टिकाऊ जीवन शैली अपना कर प्रकृति से आदर और मित्र का भाव रखकर समाज को स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ शरीर बनाने के आग्रह से प्रेरक कार्य करने वाले पर्यावरण प्रहरियों का सम्मान करना है।
उन्होंने यह भी बताया कि संस्था का कोई बैंक खाता नहीं खोल जायेगा, न ही रसीद काटकर कोई चंदा धनराशि प्राप्त की जाएगी और न ही विदेशी या भारत की केंद्र सरकार/राज्य सरकार या इनके किसी उपक्रम से कोई वित्तीय सहायता ली जाएगी।
सम्मानितों में
pskic से सेवानिवृत्त अध्यापिका, तिलक मार्ग की श्रीमती अनिता कोहली उनके घर को सम्पूर्ण रूप से हरित घर और शून्य कचरा उत्पादक घर के लिए
मैती आंदोलन से जुड़ी श्यामपुर की कुसुम जोशी को नव विवाहिताओं से वर और वधू दोनो के स्थान पर पौधा लगवाने के लिए
उनियाल प्रोविजन स्टोर, IDPL के स्वामी रघु, और अमूल वितरक अग्रवाल प्रोविजन के स्वामी शिवम को कपड़े का थैला न लाने वाले ग्राहकों को कड़ाई से सामान न बेचने के लिए ।

गूंज संस्था के लिए गत 12 वर्षों से उग्रसेन नगर निवासी श्रीमती मधु गर्ग को नगर के विभिन्न स्थानों पर साप्ताहिक कैंप लगाकर, अन्यथा कूड़े में या सड़क/पार्कों में फेंक दिए जाने वाले बेकार बेकार समान को रियूज करवाने के लिए

गुमानीवाला के भुवन चंद्र फुलारा को उच्च हिमालयी क्षेत्रों, दुर्लभ प्रजाति के के औषधीय और फूलों को उनके नैसर्गिक वातावरण में उगने और समाज में वितरण करने के लिए
निकट वीरभद्र मंदिर निवासी संजीव चौधरी को नित्य सार्वजनिक खेल मैदान से कचरा एकत्र कर निगम की गाड़ी को देने के लिए।
दिल्ली वाली आंटी के नाम से प्रसिद्ध आवास विकास की rps दिल्ली से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या कमल को पौधारोपण के लिए

आवास विकास निवासी वरिष्ठजन नरेश गर्ग और विनोद कुमार त्यागी को पिछले 4 वर्षों से घर आई पानी को खाली प्लास्टिक की बोतल में भरकर इकोब्रिक बनाने के लिए।
अथूरवाला के वर्ल्ड फॉरेस्ट संस्था के यशपाल नेगी को देश विदेश में 20000 से अधिक पेड़ लगाने के लिए।

चंद्रेश्वर निवासी, श्याम बिहारी , दिलीप, सुग्रीव, धनपत, श्रवण को चंद्रेश्वर मंदिर घाट पर तीन पेड़ो के चबूतरे इको ब्रिक से बनवाने के लिए।
नीलकंठ ब्लॉक दिउली के ऋषि कुमार कंडवाल को अपने विद्यालय, छात्रावास, और जुलेड़ी ग्रामके सूबेदार मदन भट्टकोटी को सेवानिवृत धन से सामुदायिक सभागार और मंदिर परिसर बनाने (दोनो नीलकंठ ब्लॉक) और पंचतारा हरित परिसर बनाने के लिए।
सभा में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के पेड़ वाले गुरु धनसिंह गरिया, जगदम्बा नौटियाल, दिनेश, हंसल, योगेश्वर, नागेंद्र, मधु बडोला, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत, पूर्व प्रधानाचार्य गिरीश शर्मा , ….अध्यापक गण, आर एस एस के जिला सहकारवाह राकेश शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
धन्यवाद ज्ञापन मुकुल चंद्र त्रिवेदी और संचालन हेमन्त गुप्ता और रामगोपाल रतूड़ी  ने किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!