
ऋषिकेश, 30.जुलाई। उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों द्वारा शहीद स्मारक इंद्रमणि बडोनी हॉल बैठक मे आहुत की गई इस अवसर पर ऋषिकेश विधान सभा के सभी राज्य निर्माण सेनानियों ने भाग लिया वक्ताओ ने सरकार द्वारा राज्य के आंदोलनकारियों के लिए जो पूर्व मे जो घोषणाएं की थी वह लागू नहीं हुई सभी वक्ताओ ने एक स्वर से कहा कि मान्य मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में 10% क्षैतिज आरक्षण विधानसभा में पारित हो चूका है जिसमें राज्य आंदोलनकारियों को लाभ नहीं मिल रहा है। पूर्व में सभी राज्य आंदोलनकारियों को एक समान पेंशन लागू नहीं हुई, शीघ्र लागू किया जाये , जो राज्य आंदोलनकारी चिन्हीकरण से वंचित हैं, उनका शीघ्र चिंहिकरण किया जाय। उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को राज्य में ही प्राथमिकता के आधार पर सरकार तथा गैर सरकारी रोजगार उपलब्ध कराया जाए . राज्य की विषम परिस्थिती को देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए राज्य में नए जिलों का गठबंधन किया जाए , इस अवसर पर वेद प्रकाश शर्मा, बलवीर सिंह नेगी, मधु डबराल, पार्वती रतूड़ी, युद्धवीर चौहान, विशंभर दत्त डोभाल, बेताल धनाई, जगदंबा प्रसाद भट्ट, चंद्रा देवी उनियाल, ब्रिजेश डोभाल, मुन्नी ध्यानी, प्रेमा नेगी, उर्मिला डबराल, दर्शनी रावत, अंजू गैरोला, रवीन्द्र कौर, लक्ष्मी बुढाकोटी, शुशीला शर्मा, यशोदा नेगी, सुशीला भंडारी, संजय कुमार शर्मा, पूर्णिमा बडोनी, चैता कंडवाल, प्रवीना रमोला, माया राम उनियाल, शकुंतला सिंह, मनोरमा भट्ट, शकुंतला भट्ट, भीमा देवी, रोशनी देवी विजयलक्ष्मी चमोली, गुलाबी देवी नेगी, बीनू गिरी, गंगोत्री शाह, संपत्ति पटवाल, शकुंतला डंगवाल, सुशीला कंडवाल .