उतराखंडपुलिस डायरी

देहरादून पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से गौतस्कर घायल

देहरादून के थाना सहसपुर क्षेत्र के अंतर्गत तिमली धर्मावाला के पास गौतस्कर और पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गौतस्कर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस टीम ने घायल गौतस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। गौतस्कर एसएसपी के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ दिखाई दिया.आरोपी पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था और करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे समेत विकासनगर में गौकशी केस में फरार चल रहा था।

बुधवार सुबह थाना सहसपुर क्षेत्र में तिमली धर्मावाला के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगा. जिसके बाद पुलिस टीम ने बदमाश का पीछा करने पर तिमली के जंगल में उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर पर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से एक 12 बोर का तमंचा एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस बरामद किया।
पुलिस ने बदमाश को नजदीकी विकासनगर के अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही एसएसपी ने अस्पताल पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली। बदमाश से पूछताछ के दौरान बदमाश एसएसपी के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एहसान सहारनपुर का रहना वाला है। मुठभेड़ में घायल बदमाश सहारनपुर का शातिर गौतस्कर है। गौकशी और गौतस्करी के मामले में बदमाश पर क्लेमनटाउन थाने का 15 हजार रुपए का इनाम है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भी बदमाश वांटेड है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!