उतराखंडजनहित

सौहार्द समरसता एकजुटता शांति कायम रखने के लिए ऋषिकेश वासियों ने लिया सकंल्प

ऋषिकेश: जयराम आश्रम में समाज को एकजुट करने के लिए ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के सभी वर्गों के प्रतिनिधियो, जनप्रतिनिधियों, व्यापारीगणों, पूर्व सैनिक प्रतिनिधियों व शासन प्रशासन की उपस्थिति में आयोजित की गई जिसमें अंत में सभी एक सुर में ऋषिकेश की भलाई व सामाजिक सौहार्द क़ायम करने के लिए एकजुटता का संकल्प लिया ।

ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि ऋषिकेश में पिछले कुछ समय से क्षेत्र में जिस प्रकार के सोशल मीडिया में एक दूसरे के प्रति द्वेष भाव से दोषारोपण किया जा रहा है उससे हमारे शहर की वातावरण ख़राब हो रहा और आपसी भाईचारा भी ख़राब हो रहा है इसके लिये हम सबको मिलकर इस तरह के कार्य करने वालों को समझाकर ऐसी किसी भी टिप्पणी करने से रोकना चाहिये ताकि समाज को एकजुट करने के लिए एक सकारात्मक पहल हो और मैं और हमारा आश्रम हमेशा ऋषिकेश शहर सहित समस्त ग्रामीण क्षेत्रों की हर सम्भव मदद के लिये कार्य करता आया है और भी समाजिक सम्भाव बनाये रखने के लिये हमेशा आगे रहकर कार्य
करेंगे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुऐ पूर्व सैनिक राजपाल रावत ने कहा कि हम सैनिक सर्विस में रहकर देश की सेवा करते हैं और वहाँ बॉर्डर पर यह नहीं सोचते कि हम ऋषिकेश या उत्तराखण्ड के लोगों की रक्षा कर रहे हैं हम पूरे देश की सुरक्षा लिये बॉर्डर पर तैनात रहकर देश के हर नागरिक चाहे वो किसी भी जाति धर्म का हो वह सुरक्षित रहे इसके लिये उनकी सुरक्षा के लिये कार्य करते हैं । अब हमें सेवानिवृत के बाद भी समाजिक एकता के लिये आगे आना होगा ।
कार्यक्रम संयोजक जयेंद्र रमोला ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा से हर वर्ग के लोगों के साथ आज बैठक करने का यही उद्देश्य है, की शहर में पूर्व के भाती शांति अमन बना रहे , रमोला ने कहा कि हमें सोशल मीडिया पर हर उस पोस्ट को आगे शेयर नहीं करना है जिसमें समाज को तोड़ने का कार्य हो रहा हो और समाज में ज़हर फैलाने वालों चिन्हित कर सभी वर्ग के लोगों को उसके विरूद्ध एकजुट होकर आगे आना चाहिए ।
पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने कहा कि इस बैठक के माध्यम से हमें हर क्षेत्र में कमेटियों का गठन करना चाहिये जिससे कि सोशल मिडिया पर गलत पोस्ट करने वाले व्यक्ति को समिति के माध्यम से समझाया जाए कि वह पोस्ट हटाये और भविष्य में इस तरह की पोस्टों को पुन: शेयर ना करे ।
अधिकतर वक्ताओं ने कहा कि शासन प्रशासन को जो भी शहर के माहौल को बिगाड़ने का काम करता है उसके प्रति सख्त से सख्त कार्रवाई करें, ताकि आने वाले समय में भी कोई भी किसी भी इस तरह के कार्य कर किसी भी समाज के लिए गलत ना लिख पाए और ऋषिकेश का माहौल को पूर्व की भांति बनाया जा सके ।
कार्यक्रम में तहसील प्रशासन की ओर से कोतवाल आर एस खोलिया, कानूनगो सुनील कुमार, संत रामेश्वर गिरी , संत केशव ब्रह्मचारी, बचन पोखरियाल, विनय उनियाल, पूरेव राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, अजय गर्ग, डा० के एस राणा, जय सिंह रावत, वीरेन्द्र शर्मा, चंदन सिंह पंवार, संजय शास्त्री, जगमोहन सकलानी, विनय
मनमीत, पूर्व सैनिक ऋषिकेश के अध्यक्ष बलवंत रागंड, पूर्व सैनिक संगठन महासचिव धीरज थापा, गोरखा सुधार सभा के अध्यक्ष के के थापा, टीका बहादुर थापा, गजेन्द्र विक्रम शाही, बिष्णु प्रसाद शर्मा, बोक्सा समुदाय से राय सिंह गौड, जैन समाज से अरविन्द जैन, वरिष्ठ नागरिक परिषद से प्रमोद जैन, एसपी अग्रवाल, अग्रवाल सभा से राजीव मोहन अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, सिक्ख वर्ग से अजीत सिंह गोल्डी, जगजीत सिंह, परमिन्दर सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, पार्षद सत्या कपरूवान, पार्षद हर्षवर्धन रावत, पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद सुरेन्द्र नेगी , पार्षद प्रिंस मनचंदा, पार्षद सिमरन अमित उप्पल, पार्षद प्रतिनिधि मनीष जाटव, भगवती प्रसाद सेमवाल, सोहन लाल रतूड़ी, जिलापंचायत सदस्य संजीव चौहान, प्रधान शंकर दयाल धनै, त्यागी समाज प्रदेश अध्यक्ष अंशुल त्यागी, अलका क्षेत्री, दीपा चमोली, कुसुम जोशी, शीशपाल पोखरियाल, कमलेश शर्मा, हर्ष व्यास, गौतम राणा, प्रमोद कुमार शर्मा, विनोद शर्मा, प्यारे लाल जुगरान, प्रमोद कुमार, जतन स्वरूप भटनागर, जबर सिंह, विपिन पंत, मदन कुमार शर्मा, गोविंद सिंह रावत, बृजपाल राणा, बीवी एस पुंडीर, मनोज गुसाईं, सिंह राज पोसवाल, राजेंद्र गैरोला, सूरज भट्ट, मनमोहन सूदन, संजय सिलस्वाल, हिमांशु रावत, रमाकांत द्विवेदी, जय किशन कौशिक, भगवान सिंह रावत, रामस्वरूप राणाकोटी, आलोक शर्मा, धीरेन्द्र प्रताप, रजनीश सेठी, भूपेंद्र सेनी, संदीप कुमार, संदीप शास्त्री, अब्दुल रहमान, दीपक जाटव, विवेक तिवारी, बृज भूषण बहुगुणा मिनहाल हाशिम, प्यार सिंह पुंडीर, जीतू रागंड, चंद्रमोहन नेगी, गौरव सिंह राणा, देव सिंह, इतवार सिंह रावत, धर्म सिंह, बलवंत रागंड, अशोक शर्मा, ऋषि सिंघल, अमित सरीन, हरि नारायण शंकर, कांता प्रसाद कंडवाल, प्रिंस सक्सेना, देवी प्रसाद, हर्षित गुप्ता, सुरेंद्र मोहन, गौरव यादव गोल्डी, ब्रह्म कुमार शर्मा, राधे, ओमप्रकाश पंत, जनार्दन कैरवान, चन्द्रमोहन, देव सिंह, अशोक रस्तोगी, राजकुमार भतालिये, यश अरोड़ा, गोविन्द सिंह रावत, मधु मिश्रा, जीतू मुखर्जी, कमल जैन, श्रवण जैन आदि कई लोग मौजूद थे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!