उतराखंडफिटनेस

ऋषिकेश बॉडीबिल्डिंग – फिटनेस एसोसिएशन की वार्षिक बैठक “होटल हाई “में हुई संपन्न

ऋषिकेश। ऋषिकेश बॉडीबिल्डिंग & फिटनेस एसोसिएशन की वार्षिक बैठक “होटल हाई “में संपन्न हुई.

अध्यक्ष विवेक तिवारी व संरक्षक कपिल गुप्ता ने कहा कि हमारा उद्देश्य युवाओं के शरीर को स्वस्थ रखना, युवाओं को नशे से दूर रखना है , क्योंकि बलवान शरीर ही बलवान समाज और एक सशक्त शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण कर सकता है,, बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता की तिथियों की जानकारी देते हुए पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कोहली व प्रतीक कालिया और एसोसिएशन की महासचिव रवि नेगी ने बताया कि प्रतियोगिता 7,8 फरवरी 2026
आशीर्वाद वाटिका हरिद्वार रोड पर का आयोजित कराई जाएगी,, जिससे प्रतियोगियों का मनोबल बढ़ाया जा सके व युवाओं को प्रेरणा मिलें
एसोसिएशन की पूर्व महासचिव प्रवीण सजवान ने बताया कि इस बार लकी ड्रा भी निकल जाएगा और लकी ड्रॉ सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक अरविंद नेगी व अश्वनी गुप्ता को बनाया गया.
इस मौके पर संगठन के संरक्षक, राज वर्मा, प्रवीण सजवाण एडवोकेट कपिल शर्मा,राकेश कुमार, नीरज चौहान,आदेश कुमार, अभिषेक रावत,अंकित जोशी, अभिषेक कुमार ,गणेश रावत,गौरव मिश्रा , एडवोकेट अमित कश्यप , वंश बिष्ट ,आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!