आस्थाउतराखंड

कांवड यात्रा में अभी तक पहुंचे एक करोड़ 57 लाख कांवड़िये

कांवड यात्रा पहुंची दूसरे चरण में

दूसरे चरण में व्यवस्थाएं की गई डबलः जिलाधिकारी
गंगाजल भरने आ रहे प्रतिदिन 40 लाख के लगभग शिवभक्त

हरिद्वार। कांवड़ यात्रा का अब दूसरा चरण शुरू हो चुका है। अब तक एक करोड़ 57 लाख से अधिक कांवड़िये हरिद्वार से मां गंगा का जल भरकर अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो चुके हैं। ऐसे में अब दूसरा चरण हरिद्वार जिला प्रशासन के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। दूसरे चरण की तैयारियों को लेकर हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने तैयारियों के बारे में बताया।
हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया दूसरे चरण में देखा गया है कि कांवड़ यात्रा में पहले चरण के मुताबिक अधिक संख्या में कांवड़िये हरिद्वार पहुंचते हैं। ऐसे में हमें अपने साधनों को भी पहले से ज्यादा बढ़ाना होगा। हमने दूसरे चरण के लिए सभी व्यवस्थाओं को डबल कर दिया है। पहले की अपेक्षा से हमारे अब टॉयलेट भी पिछले साल से डबल हो गए हैं। जिससे हरिद्वार आने वाले शिव भक्तों को कोई दिक्कत ना हो।
इसी के साथ कूड़ा निस्तारण की भी हमने प्रक्रिया को बढ़ाया है। अब हर 6 घंटे में हर की पैड़ी के आसपास के क्षेत्र का कूड़ा निस्तारण किया जा रहा है। साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी से लगातार पूरे मेला क्षेत्र की मॉनिटरिंग की जा रही है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया इस बार शुरू से ही कांवड़ियों का अच्छा क्राउड देखने को मिल रहा है। पहले यह संख्या 5 लाख प्रतिदिन थी। अब यह संख्या 35 से 40 लाख प्रतिदिन हो गई है। अब तक एक करोड़ 57 लाख कांवड़िये हरिद्वार आ चुके हैं। ऐसे में अब प्रतिदिन यह संख्या 40 लाख से भी ज्यादा बढ़ेगी।
पहले चरण के एक्सपीरियंस को साझा करते हुए हरिद्वार जिला अधिकारी ने कहा हमें कई अनुभव मिले हैं। जिससे दूसरे चरण में हमें कार्य करने में आसानी होगी। उन्होंने बताया क्राउड मैनेजमेंट को लेकर भी हमारी पहले चरण की व्यवस्था सफल रही है। अब दूसरे चरण में क्राउड मैनेजमेंट का प्लान अलग है। दूसरा चरण इस कावड़ मेले का मुख्य चरण रहता है। जिसे हम हरिद्वार पुलिस की मदद के साथ सकुशल संपन्न करेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!