देहरादून, 03 जनवरी। भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा.नरेश बंसल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय मे भेंट की । दोनो नेताओ ने विभिन्न समसामयिक विषयो पर चर्चा की । डा.नरेश बंसल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से किसान हित मे गन्ना मुल्य पहले से बढाकर शीघ्र घोषित करने की मांग पर चर्चा की व इसे अतिशीघ्र घोषित करने का आग्रह किया।डा. नरेश बंसल ने कहा की किसान संगठनों द्वारा गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग तेज हो गई है। सभी संगठन सरकार से जल्द से जल्द और उचित गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग कर रहे है। विभिन्न किसान संगठनो ने उनसे भी यह मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आग्रह किया है।
सासंद डा.नरेश बंसल ने मुख्यमंत्री से कहा कि प्रदेश में गन्ना पेराई सीजन के दो माह बीतने के बाद भी गन्ने का मूल्य घोषित नही हो सका है।जिससे किसान मे चिंता है । उसके शीघ्र व उचित दर पर घोषित किया जाए संभव हो तो पहले से अधिक दर दी जाए। मुख्यमंत्री ने शीघ्र कार्यवाई कर गन्ना मूल्य घोषित करने का आश्वासन डा. नरेश बंसल को दिया।