
ऋषिकेश : लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा गोहरी माफ़ी रायवाला स्तिथ गंगा प्रेम हॉस्पिस संस्थान को संस्थान के उपयोग हेतु राशन का सामान जिसमे मिल्क पाउडर, देसी घी तथा सरसो के तेल आदि भी शामिल है दिया गया।
क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष विनोद बिष्ट ने बताया कि प्रत्येक रविवार को गंगा प्रेम हॉस्पिस ऋषिकेश में शिविर लगाती है जिसमे कैंसर पीड़ितों का इलाज़ किया जाता है।
कहा कि संस्था कैंसर पीड़ितों के लिए बहुत ही नेक कार्य कर रही है, संस्था कैंसर पीड़ितों के अंतिम समय में बिल्कुल पारिवारिक व्यक्ति कि तरह सेवा करती है, पीड़ितों के मनोबल को ऊँचा रखने का कार्य करती है।
बताया कि संस्था का हॉस्पिटल गोहरी माफ़ी रायवाला में हॉस्पिटल है जहाँ बहुत संख्या में कैंसर पीड़ित मरीज़ है जिनकी निशुल्क सेवा की जाती है।
बताया कि क्लब द्वारा गत दो माह पूर्व भी संस्था को इसी प्रकार का सहयोग किया गया था।
इस अवसर पर महेश किंगर, सचिव विनीत चावला, कमल नारंग,कोषाध्यक्ष शिवम् अग्रवाल, विशाल संगर, नवीन गाँधी आदि उपस्थित रहे।