उतराखंडजनहित

मौनी अमावस्या पर लायंस क्लब डिवाइन ने श्रद्धालुओं को बांटा चाय नाश्ता

ऋषिकेश: लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर त्रिवेणी घाट पर गत माह से लगातार जारी चाय नाश्ते की सेवा में स्नानार्थियों को आज चाय-बन के साथ साथ खस्ता कचौरी का प्रसाद भी दिया। उक्त प्रसाद सेंकड़ों लोगो ने प्राप्त किया।
क्लब संस्थापक लायन ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष ला विनोद बिष्ट ने बताया कि गत दिसंबर माह से चाय नाश्ते की सेवा जारी है जिसमें सुबह 6 बजे से आठ बजे तक स्नानार्थियों व जरूरतमंदों को चाय सेवा दी जा रही है ,बताया कि यह सेवा प्रतिवर्ष शीतकाल में दी जाती है। सेवा का उद्देश्य प्रातः त्रिवेणी घाट पर स्नान करने वाले लोगो को सेवा करना तथा गरीब लोगो की सहायता करना है।
उपरोक्त के अलावा क्लब ने शीतकाल में कंबल वितरण व गर्म कपड़ों का भी वितरण किया है।
इस सेवा में लगातार सहयोग करने वाले किशोर मेहता ,हेमंत सुनेजा ,दिनेश अरोरा , महेश किंगर ,विकास ग्रोवर ,विनीत चावला, शिवम अग्रवाल , गौतम कुमार ,कमल प्रजापति , मोहित गनेरिवाला ,कृष्णा कालरा आदि है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!