उतराखंडक्राइम

*स्मैक के साथ महिला मैडम रेखा तस्कर गिरफ्तार*

ऋषिकेश। नशा तस्करी में कई बार जेल की हवा खा चुकी महिला मैडम रेखा को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला को न्यायालय में पेश कर जिला कारागार देहरादून भेज दिया गया है।
कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि नई त्रिवेणी कॉलोनी निवासी महिला तस्कर रेखा फिर से सूखे नशे का कारोबार कर रही है। सूचना के आधार पर मौके पर छापेमारी कर महिला तस्कर को 12.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि महिला तस्कर के खिलाफ 12 से ज्यादा केस ऋषिकेश कोतवाली में दर्ज हैं और वो कई बार जेल जा चुकी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि महिला तस्कर के खिलाफ नाबालिग बच्चों से स्मैक की डिलीवरी करवाने का मामला भी दर्ज है। महिला तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं मंे मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!