उतराखंडजोखिम

केदारनाथ और बद्रीनाथ हाईवे की पहाड़ियां बनी नासूर

रुद्रप्रयाग। पहाड़ों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। बारिश के कारण शनिवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में पांच घंटे और केदारनाथ हाईवे मुनकटिया में चार घंटे बंद रहा। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने को कहा। बाद में बारिश कम होने पर जेसीबी मशीन की मदद से दोनों हाईवे खोले गए, जिसके बाद पुलिस निगरानी में यात्रियों की आवाजाही कराई गई।
झमाझम बारिश के चलते शनिवार सुबह पांच बजे मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में बंद हो गया, जिससे दोनों ओर आने जाने वाले वाहनों को पहले ही पुलिस ने श्रीनगर और रुद्रप्रयाग में रोक दिया, ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कतें न उठानी पड़े। एनएच द्वारा दोनों तरफ से जेसीबी मशीनें लगाई गई। सुबह दस बजे मार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने रुक-रुक कर वाहनों की आवाजाही कराई। वहीं दूसरी ओर केदारनाथ हाईवे भी सुबह चार बजे मलबा आने के कारण मुनकटिया में बंद हो गया। यहां सुबह पांच बजे यात्रियों की आवाजाही होने से पहले ही पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए उन्हें सोनप्रयाग में ही रुकने को कहा। जिसके बाद जेसीबी की मदद से मार्ग को खोलने का काम शुरू किया गया। करीब 9 बजे मार्ग पर मलबा साफ करते हुए पुलिस ने सुरक्षा के बीच यात्रियों को सोनप्रयाग की तरफ से गौरीकुंड की तरफ जाने दिया। जहां दूसरी तरफ से यात्री शटल सेवा से गौरीकुंड तक पहुंचे। इसके बाद इसी तरह पुलिस यात्रियों की आवाजाही कराती रही। लगातार हो रही बारिश से शनिवार को अलकनंदा और मंदाकिनी का जल स्तर भी बढ़ गया है। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे न जाने का आग्रह किया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि बारिश के चलते शनिवार को बंद हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर जेसीबी तैनात है। बारिश रुकते ही दोनों हाईवे तत्काल खोल दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!