उतराखंडजन्मदिन

सासंद डा. नरेश बंसल ने दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस पर ह्रदयतल से बधाई

देहरादून : भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा. नरेश बंसल ने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता,भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जिन्होंने भारत के सांस्कृतिक वैभव को पूरे विश्व में फैलाया और भारत की सुदृढ़ता को आतंकवाद के खिलाफ जीरो टाॅलरेंस दिखाते हुए आप्रेशन सिंदूर से पूरे विश्व को चैंकाया, ऐसे नरेंद्र भाई मोदी का जन्मदिन 17 सितम्बर को है। उनके नेतृत्व में देश विश्व की चौथी आर्थिक शक्ति बना है और 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर आगे चल रहे हैं। आम आदमी के लिए सुधारों का रिफार्म, परफार्म और ट्रांसफार्म की जो मोदी की नीति है। उससे देश का आर्थिक कायाकल्प हो रहा है। आज विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली हमारी आर्थिक व्यवस्था है। सामरिक सुरक्षा की दृष्टि से हम विश्व की श्रेष्ठ सेनाओं में से एक हैं। अभी हमने दिखाया भी है चाहे वो बालाकोट हो, चाहे वो सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक हो, या आप्रेशन सिंदूर हो और जिस प्रकार से आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम मोदी जी के नेतृत्व में है। एक भारत श्रेष्ठ भारत, मेक इन इंडिया, स्टेंड अप, स्टार्ट अप जो इस समय युवाओं को अवसर मिला है। युवाओं ने अपना टेलेंट दिखाया है जिस प्रकार हम गगनयान के माध्यम से चन्द्रमा के साउथ पोल पर पहुंचने वाले पहले देश हैं उसका नाम भी उन्होंने शिव शक्ति रखा है। तो भारतीय संस्कृति का जो वैभव है वो उनके द्वारा पूरे विश्व में प्रस्तुत किया जा रहा है। आत्मनिर्भर भारत की दृष्टि से वो देश की बनी हुई चीजों को ही विश्व के राजनेताओं को गिफ्ट करते हैं। और कहते भी है कि वो चीजे खरीदों वोकल फाॅर लोकल और उन सामान को खरीदो जिसमें अपने देश के व्यक्ति का पसीना लगा है। ऐसी प्रेरणा देने वाले, सबकी सेवा की प्रेरणा देने वाले, कैशलेस ईलाज, जन-औषधि केन्द्र, जन-धन के खाते 56 करोड, 10.50 करोड़ माता-बहनो को उज्ज्वला के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की चिंता, उनके आंसू पोछने का काम हर-घर बिजली हर घर जल प्रधानमंत्री आवास, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैं जन्मदिन पर अपनी शुभकामनायें देता हूं, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं वो स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों, और देश का मार्गदर्शन करते रहे। देश को विश्व में अग्रणी राष्ट्र की श्रेणी में लाने का जो उनका संकल्प है वो पूरा हो।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!