अन्तर्राज्यीय बाबा अमरीक गिरोह के सरगना सहित 7 के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई
देहरादून। देश के कई राज्यों में अरबो रुपयों की जमीन की धोखाधड़ी मे करने वाले अन्तर्राज्यीय बाबा अमरीक गिरोह के सरगना सहित 7 आरोपितों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई। इन ठगो के विरूद्ध उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा तथा पंजाब में भूमि धोखाधडी व अन्य अपराधों के डेढ दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। गैंग के मुख्य सरगना संजीव कुमार सहित 7 सदस्यो को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इन ठगों की अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को चिन्हित किया जा रहा है जिस पर जल्द की जब्तीकरण की कार्रवाई होगी।
थाना राजपुर पर पंजीकृत में संजीव कुमार, संजय गुप्ता व अन्य ने पीड़ित गोविन्द सिंह पुण्डीर निवासी ग्राम रिखोली, थाना कैंट को भूमि विक्रय करने के एवज में उनसे धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए हड़प लिए थे तथा मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहे थे।
राजपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व में गत 14 जुलाई 24 को गिरोह के सदस्य मौ. अदनान पुत्र स्व. मौ. गुफरान को सहारनपुर, दिनांकरू 19 जुलाई 24 को अमजद अली पुत्र यूनुस अली, शरद गर्ग पुत्र संजीव गर्ग, साहिल पुत्र संजय कुमार को उत्तर प्रदेश व हरियाणा से तथा आरोपी रणवीर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। साथ ही गिरोह के मुख्य सदस्य बाबा अमरीक को 20 सितम्बर 24 को हिमाचल प्रदेश से तथा संजय गुप्ता को 23 सितम्बर 24 को कचहरी परिसर देहरादून से गिरफ्तार किया गया था। गैंग के सरगना संजीव कुमार को पुलिस टीम ने 30 सितम्बर 24 को मोहंड के पास से गिरफ्तार किया गया था। सातों आरोपी वर्तमान समय में न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध हैं।
विवेचना के दौरान सभी का नियमित रूप से जमीनी धोखाधडी में लिप्त रहना तथा आरोपियों के विरूद्ध उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों में जमीन धोखाधड़ी से सम्बन्धित कई मुकदमें दर्ज होना प्रकाश में आया तथा गैंग लीडर संजीव कुमार ने एक संगठित गैंग बनाकर विभिन्न राज्यों में धोखाधड़ी से संबंधित गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की जानकारी मिली। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गिरोह के सभी सदस्यों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये, निर्देशो पर राजपुर पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए बाबा अमरीक गिरोह के सरगना सहित सभी 7 आरोपियों के विरूद्ध थाना राजपुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। गिरोह के सभी सदस्यां ने अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पतियों को भी पुलिस चिन्हित कर रही है जिसके जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।