उतराखंडपुलिस डायरी

दून नगर निगम के इंस्पेक्टर व सुपरवाइजर से मारपीट

विरोध में कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

देहरादून। पटेल नगर क्षेत्र के अंर्तगत पाम सिटी में सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकने को लेकर नगर निगम के तीन कर्मचारियों के साथ कॉलेज के छात्रों ने मारपीट कर दी। इतना ही नहीं, कर्मचारियों के कपड़े भी फाड़ दिए गए। मारपीट के खिलाफ नगर निगम के कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर उतर चुके हैं। कर्मचारी मारपीट करने वाले छात्रों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
नगर निगम के कर्मचारी इंस्पेक्टर विश्वनाथ ने बताया कि पाम सिटी में पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि सार्वजनिक स्थान पर स्थानीय लोग कूड़ा फेंक रहे हैं। शिकायत पर शनिवार सुबह दो सुपरवाइजर अमित और प्रेम के साथ मौके पर गए और जो लोग सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंक रहे थे, उनको मना किया जा रहा था। इसी दौरान कॉलेज के दो छात्र कूड़ा फेंकने आए तो हमने उनको भी मना किया, लेकिन छात्र नहीं माने और कूड़ा फेंकने की जिद करते हुए गाली गलौज करने लगे।
विश्वनाथ ने बताया कि, इस दौरान छात्रों ने मौके पर अपने कई साथियों को बुला लिया। छात्रों ने तीनों कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए कपड़े भी फाड़ दिए। वहीं इस घटना के बाद नगर निगम के सभी कर्मचारी अक्रोशित हैं और सभी कार्य बहिष्कार कर उतर चुके हैं। कर्मचारियों की मांग है कि जब तक युवकों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना का कहना है कि दो कर्मचारियों का मेडिकल कराया गया है। पाम सिटी के पास कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं जिन्होंने कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की जाएगी। फिलहाल पटेल नगर कोतवाली में नगर निगम की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!