
ऋषिकेश। सरकारी विभाग में रानी पोखरी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो वाहनों से 14 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी है। शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को भी सीज कर दिया गया है। आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि आबकारी टीम व जनपदीय प्रवर्तन दल की टीम ने संयुक्त रूप से रानीपोखरी में चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों से शराब की पेटिया बरामद की। बताया आरोपियों की पहचान राकेश निवासी करनाल, हरियाणा और सुमित निवासी देहरादून के रूप में हुई है। आरोपियों ने बताया की आर्मी की केंटीन की शराब है, जिसे शादी पार्टी के लिए हरियाणा से मंगाई गई है। टीम में शामिल आबकारी निरिक्षक प्रेरणा बिष्ट, उप आबकारी निरिक्षक पान सिंह राणा, मदन चौहान, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, रीना, अंकित मौजूद रहे।