*जनता के विश्वास से भाजपा को मिलेगी 400 से अधिक सीटे : दुष्यन्त गौतम*
ऋषिकेश 02 अप्रैल। उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने आशुतोष नगर पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान प्रभारी गौतम ने मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल सहित कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों की जानकारी हासिल की। इसके बाद त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती की गई।
मंगलवार को आशुतोष नगर स्थित कार्यकर्ता अनिता तिवाड़ी के निवास पर मुलाकात के दौरान गौतम ने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी का 10 वर्ष का स्वर्णिम कार्यकाल की बातें हो रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की झोली में जनता अपना विश्वास जताते हुए 400 से अधिक सीटें देगी।
गौतम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें अति उत्साही नहीं होना है। हर घर, हर वर्ग, हर समाज से संपर्क साधते हुए मोदी के कार्यकाल को जनता के बीच पहुंचना है। प्रभारी गौतम ने कार्यकर्ताओं को इस दौरान टिप्स भी दिए।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि हर बूथ, पन्ना स्तर तथा शक्ति केंद्र के अलावा ऋषिकेश विधानसभा में छोटे से छोटा व बड़े से बड़ा व्यापारियों, डॉक्टर्स, युवा साथी आदि से सम्पर्क साधकर कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष रविन्द्र राणा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष माधवी गुप्ता, शिव कुमार गौतम, कपिल गुप्ता, संजीव पाल, ललित जिंदल, गुड्डी कालूड़ा, अनिता तिवाड़ी, अरुण जुगलान, शुशीला बिष्ट, आदि उपस्थित रहे।