
ऋषिकेश।यमकेश्वर ब्लाक प्रमुख पौड़ी गढ़वाल सीता संजीव चौहान ने सांगठनिक जिला कोटद्वार के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 127 वीं मन की बात को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट जी गुजरात के प्रसिद्ध हीरा व्यापारी एवं साँसद राज्य सभा गोविन्द भाई लाल भाई ढोलकिया के साथ सुना।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष स्वर्गाश्रम त्रिवेन्द्र नेगी जी, जिला महामंत्री नवनीत राजपूत ,भारतलाल , सुरजीत सिंह राणा अश्वनी गुप्ता गजेंद्र नगर , राजेंद्र प्रजापति, अक्षय कौशिक, प्रीतम राणा , नागेंद्र बिष्ट मोहन लाल राणा, मंजू नेगी, विनीता नौटियाल, सुषमा नौटियाल, शकुंतला तरियाल,सहित पार्टी के आदि वरिष्ठगण,कार्यकर्तागण उपस्थित रहे










